kar.rii meaning in hindi
- स्रोत - संस्कृत
- अथवा - कुररी
- देखिए - कुररा
कररी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बनतुलसी, बबरी, ममरी
उदाहरण
. ऊधो तनिक सुयश श्रौनन सुन । कंचन काँच, कपूर कररि रस, सम दुख सुख, गुन औगुन । -
आर्याछंद का एक भेद
उदाहरण
. कुररी में चार गुरु और उनचास लघु होते हैं ।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बटेर की जाति की एक प्रकार की चिड़िया
विशेष
. यह साधारण बटेर से कुछ बड़ी और बहुत सुंदर होती है । यह हीमालय में प्रायः इसी जगह पाई जाती है । इसकी खाल का बहुत बडा व्यापार जोता है । - (काव्यशास्त्र) आर्या छंद का एक भेद
- पानी के समीप रहने वाला सलेटी रंग तथा लंबी चोंच वाला एक प्रसिद्ध पक्षी; क्रौंच
- बनतुलसी
कररी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकररी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बनतुलसी
कररी के बुंदेली अर्थ
कुररी
संज्ञा, पुल्लिंग
- क्रौंच पक्षी
कररी के ब्रज अर्थ
कररि
पुल्लिंग
- दे० 'कर्बुरा'
विशेषण
-
कड़ी, कराल
उदाहरण
. तेग कमान गही कररी ।
कररी के मैथिली अर्थ
कुररी
संज्ञा
- एक पक्षी
Noun
- a bird.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा