kartaa meaning in english
करता के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see कर्त्ता
करता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक वृत्त का नाम जिसके प्रत्येक चरण में एक नगण और एक लघु गुरु होता है
उदाहरण
. न लग मना । अधम जना । सिय भरता । जग करता ।२ - उतनी दूरी जहाँतक बंदूक से छुटी हुई गोली जा सकती है, गोली का टप्पा या पल्ला
-
एक वर्णवृत्त
उदाहरण
. करता के प्रत्येक चरण में एक नगण, एक लघु तथा एक गुरु होता है । -
व्याकरण में वह कारक जो क्रिया को करता है
उदाहरण
. राम ने भोजन किया में राम कर्त्ता है । . कर्त्ता की विभक्ति ने है । -
वह जो कोई काम करता हो
उदाहरण
. शादी में कर्त्ताओं की कमी के कारण व्यवस्था ठीक से नहीं हो पाई । -
हिन्दुओं में श्राद्ध कर्म करने वाला व्यक्ति
उदाहरण
. हमारे यहाँ अक्सर बड़ा लड़का ही कर्त्ता होता है ।
करता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकरता के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुखाग्नी देने वाला, कर्ता,करने वाला
करता के कन्नौजी अर्थ
कर्ता
विशेषण
- करने वाला, बनाने वाला
संज्ञा, पुल्लिंग
- विधाता, ब्रह्मा
करता के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार की मछली, घोड़े पर बोझा लादने का एक विशेष प्रकार का बोरा जिसके दो टुकड़े होते हैं प्रत्येक के मुँह पर रस्सी के फुदने लगे रहते हैं जिनमें एक डण्डा डालकर घोड़े की पीठ पर इस तरह लाद देते हैं कि दोनों टुकड़े दोनों बगलों में पड़े रहते हैं
करता के मगही अर्थ
संज्ञा
- कर्ता, घर-गृहस्थी का मुखिया या प्रधान
- दाह-संस्कार में मुखाग्नि देने तथा श्राद्ध करने वाला, अगदेउआ
- स्वयं कार्य करने, देखभाल या प्रबंध करने वाला व्यक्ति
- करतार, विधाता
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा