करताल

करताल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

करताल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोनों हथेलियों के परस्पर आघात का शब्द
  • लकड़ी, काँसे आदि का एक बाजा जिसका एक एक जोड़ा हाथ में लेकर बजाते हैं, लकड़ी के करताल में झाँझ या घुंघरू बँधे रहते हैं

    उदाहरण
    . अनहद बाजे बजैं मधुर धुन बिन करताल तँबूरा ।

  • झाँझ, मँजीरा

करताल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताली बजाना, मंजीरा

करताल के ब्रज अर्थ

करताली

पुल्लिंग

  • दे० 'करतार२'

    उदाहरण
    . कबहुँक कर करताल बजावत ।

करताल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • हाथों की ताली, थपड़ी का शब्द; काठ में जड़े झालों वाला एक बाजा जिसके एक-एक जोड़े दोनों हाथ में लेकर बजाते हैं, झांझ

करताल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सङ्गीतमे हाथसं थपड़ी बजाए देल ताल

Noun

  • (in music) beat by clapping hands.

करताल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोनों हथेलियों के परस्पर आघात से ताली बजाना, झाँझ या मंजीर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा