kartaal meaning in bundeli
करताल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ताली बजाना, मंजीरा
करताल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दोनों हथेलियों के परस्पर आघात का शब्द
-
लकड़ी, काँसे आदि का एक बाजा जिसका एक एक जोड़ा हाथ में लेकर बजाते हैं, लकड़ी के करताल में झाँझ या घुंघरू बँधे रहते हैं
उदाहरण
. अनहद बाजे बजैं मधुर धुन बिन करताल तँबूरा । - झाँझ, मँजीरा
करताल के ब्रज अर्थ
करताली
पुल्लिंग
-
दे० 'करतार२'
उदाहरण
. कबहुँक कर करताल बजावत ।
करताल के मगही अर्थ
संज्ञा
- हाथों की ताली, थपड़ी का शब्द; काठ में जड़े झालों वाला एक बाजा जिसके एक-एक जोड़े दोनों हाथ में लेकर बजाते हैं, झांझ
करताल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सङ्गीतमे हाथसं थपड़ी बजाए देल ताल
Noun
- (in music) beat by clapping hands.
करताल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दोनों हथेलियों के परस्पर आघात से ताली बजाना, झाँझ या मंजीर।
करताल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा