kartuut meaning in bundeli
करतूत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कर्म, करनी, कला, गुण, सदैव व्यंग्य में प्रयुक्त प्रयोग-जा तुमाई करतूत है, यह तुम्हारी करनी है, कृतित्व
करतूत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- misdeed, evil deed, doing
करतूत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कर्म, करती, काम, जैसे,—यह सब तुम्हारी ही करतूत है
-
कला, गुण, हुनर
उदाहरण
. हमारी करतूत तो कुछ भी नहीं, पर तुम्हारी तो बहुत कुछ है ।
करतूत के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- व्यवहार किया हुआ, निन्ध कार्य, गुण, कला
करतूत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- काम, कार्य, करनी, 2. शरारत, बदमाशी, 3. छल, प्रपंच, 4. कला
Noun, Feminine
- deed, action, doings; trickery; art, skill.
करतूत के ब्रज अर्थ
करतुत, करतूति, करतुती
स्त्रीलिंग
-
कर्म , करनी
उदाहरण
. के करतूत सखिन कछु कीन्हीं । - गुण , कला
करतूत के मगही अर्थ
संज्ञा
- काम, करनी, हुनर, काम करने की शैली
करतूत के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- करनी, कोई अच्छा या बुरा कर्म ।
करतूत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा