karuush meaning in braj
करूष के ब्रज अर्थ
- गंगातट का एक देश , रामायन काल में ताड़का राक्षसी यहीं रहती थी
करूष के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्राचीन देश का नाम
विशेष
. रामायण के अनुसार यह गंगा के किनारे गया था और राम के समय में घोर बन था और ताड़का नाम की राक्षसी रहती थी । महाभारत के समय में यह देश बस गया था और इसका राजा दंतवक्र था । वायुपुराण और मत्स्यपुरा में करूष को विध्य पर्वत पर बतलाया गया है । इससे विदित होता है कि वर्तमान शाहाबाद का जिला ही प्राचीन करूष देश है ।उदाहरण
. पूरब मलय करूष देश द्वै देव किए निरमाना । पूरन रहे धान्य धन जन ते सरित तड़ागहु नाना ।
करूष के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा