kasak meaning in english
कसक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- smarting pain, aching sensation
- internal pain
- lingering agony
कसक के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह पीड़ा जो किसी चोट के कारण उसके अच्छे हो जाने पर भी रह रहकर उठे , मीठा-मीठा दर्द , साल , टीस
उदाहरण
. कसक बनी तब तें रहे बँधत न ऊपर खोट । दृग अनियारन की लगी जब ते हिय में चोट । - बहुत दिन का मन में हुआ द्वेष , पुराना बैर
- हौसला , अरमान , अभिलाषा
-
हमदर्दी , सहानुभूति , परपीडा का दुःख
विशेष
. इस अर्थ में यह संबंधकारक के साथ आता है ।उदाहरण
. तिन सों चाहत दादि तैं मन पशु कौन हिसाब । छुरी चलावत हैं गरे जे बेकसक कसाब ।
कसक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकसक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकसक से संबंधित मुहावरे
कसक के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- टीस, पुराना वैर
विशेषण
- वह पीड़ा जो आघात पड़ने पर हल्की सी उठती है
कसक के अवधी अर्थ
कसकि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अपूर्ण इच्छा; हार्दिक इच्छा
कसक के कुमाउँनी अर्थ
क्रिया
- रह-रहकर होने वाली पीड़ा, टीस, दर्द, किसी हृदय विदारक घटना को देखकर मन का कोमल होना
कसक के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रह-रहकर हृदय में उठने वाली पीड़ा, टीस, 2. अभिलाषा, 3. चुभन
Noun, Feminine
- ache, recurrent pain, aching sensation; desire, longing, wish; agony.
कसक के बुंदेली अर्थ
कलकन
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हल्की पीड़ा, टीस
कसक के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
वेदना , रह-रहकर होने वाली पी, साल , टीस
उदाहरण
. कढ़ि गई रैयत के मन की कसक । - सहानुभूति ; वैर , द्वैष
अकर्मक क्रिया
-
पीड़ा होना , टीस होना
उदाहरण
. निसि-दिन कांटे लौ करेजै कसकत है । - ढरक जाना
कसक के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- मीठा दर्द, पीड़ा, रह-रहकर होने वाला दर्द; पुराने अप्रिय प्रसंग की दिल में बसी टीस, कचोट; अरमान, चाह
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा