kasar meaning in english
कसर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- deficiency
- loss
- drawback
- lacuna, shortcoming
- (in Mathematics) a fraction
कसर के हिंदी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कमी , न्यूनता , त्रुटि
उदाहरण
. कसर न मुझमें कुछ रही असर न अब तक तोहिं । आइ भावते दीजिए बेगि सुदरसन मोहिं । - द्वेष , बैर , अकस , मनमुटाव , जैसे, —वे हमसे मन में कुछ कसर रखते हैं , क्रि॰ प्र॰—रखना
- टोटा , घाटा , हानि , जैसे, —इस माल के बेचने में हमें दो सौ की कसर पडती है , क्रि॰ प्र॰—पड़ना , —होना
- नुक्स , दोष , विकार , जैसे, —उनके पेट में कुछ कसर है , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
- किसी वस्तु के सूखने या उसमें से कूड़ा करकट निकलने से जो कमी हो , जैसे, —१० सेर गेहूँ में से १ सेर तो कसर गई , क्रि॰ प्र॰—जाना
- किसी काम में अभाव, न्यूनता आदि के कारण होनेवाली त्रुटि या दोष, विकार
- किसी चीज या बात का ऐसा अभाव या कमी जिसकी पूर्ति आवश्यक जान पड़ती हो। जैसे-(क) अभी इसमें एक आँच की कसर है। (ख) जो इतने में कसर करे तो यह ले अपनी माला। हमसे भूखे भजन न होगा।-कहा। मुहा०-कसर करना, छोड़ना या रखना कुछ अंश, काम या बात बाकी रहने देना। त्रुटि करना। कसर न करना, न छोड़ना या न रखना = सब तरह से पूरा कर देना। कोई बात बाकी न रहने देना।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कुसुम या बर्रे का पौधा
कसर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकसर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकसर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकसर से संबंधित मुहावरे
कसर के अंगिका अर्थ
विशेषण
- कमी, अभाव
कसर के कन्नौजी अर्थ
कसरि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कमी
कसर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
किसी वस्तु की कमी-अभाव या न्यूनता से उत्पन्न त्रुटि; लेन-देन, व्यापारिक कार्यों में होने वाली सामान्य हानि
उदाहरण
. 'कसर निकालण' - कसर निकालना
कसर के गढ़वाली अर्थ
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कमी, न्यूनता, खोट, दोष, त्रुटि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कब्ज
Arabic ; Noun, Feminine
- want, deficiency, shortage.
Noun, Feminine
- constipation.
कसर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कमी
कसर के ब्रज अर्थ
कसरि
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कमी , न्यूनता
उदाहरण
. अब कछ हरि कसरि नाहीं । - त्रुटि , दोष ; वैर , दुश्मनी
पुल्लिंग
- कुसुम या बर्रै का पौधा
कसर के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कमी;
उदाहरण
. एह घर के बनावे में हम अपना ओर से कवनो कसर ना छोड़नी।
Noun, Masculine
- lack, insufficiency, shortcoming.
कसर के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- बैर, दुश्मनी, ऐब, नुक्श, कमी, विकार घटती; बदला; भोजन ठीक से न पचने की दशा
कसर के मालवी अर्थ
- कमी।
अन्य भारतीय भाषाओं में कसर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कसर - ਕਸਰ
गुजराती अर्थ :
कसर - કસર
खामी - ખામી
उर्दू अर्थ :
कसर - قصر
कोंकणी अर्थ :
कमी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा