kasar meaning in angika
कसर के अंगिका अर्थ
विशेषण
- कमी, अभाव
कसर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- deficiency
- loss
- drawback
- lacuna, shortcoming
- (in Mathematics) a fraction
कसर के हिंदी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कमी , न्यूनता , त्रुटि
उदाहरण
. कसर न मुझमें कुछ रही असर न अब तक तोहिं । आइ भावते दीजिए बेगि सुदरसन मोहिं । - द्वेष , बैर , अकस , मनमुटाव , जैसे, —वे हमसे मन में कुछ कसर रखते हैं , क्रि॰ प्र॰—रखना
- टोटा , घाटा , हानि , जैसे, —इस माल के बेचने में हमें दो सौ की कसर पडती है , क्रि॰ प्र॰—पड़ना , —होना
- नुक्स , दोष , विकार , जैसे, —उनके पेट में कुछ कसर है , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
- किसी वस्तु के सूखने या उसमें से कूड़ा करकट निकलने से जो कमी हो , जैसे, —१० सेर गेहूँ में से १ सेर तो कसर गई , क्रि॰ प्र॰—जाना
- किसी काम में अभाव, न्यूनता आदि के कारण होनेवाली त्रुटि या दोष, विकार
- किसी चीज या बात का ऐसा अभाव या कमी जिसकी पूर्ति आवश्यक जान पड़ती हो। जैसे-(क) अभी इसमें एक आँच की कसर है। (ख) जो इतने में कसर करे तो यह ले अपनी माला। हमसे भूखे भजन न होगा।-कहा। मुहा०-कसर करना, छोड़ना या रखना कुछ अंश, काम या बात बाकी रहने देना। त्रुटि करना। कसर न करना, न छोड़ना या न रखना = सब तरह से पूरा कर देना। कोई बात बाकी न रहने देना।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कुसुम या बर्रे का पौधा
कसर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकसर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकसर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकसर से संबंधित मुहावरे
कसर के कन्नौजी अर्थ
कसरि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कमी
कसर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
किसी वस्तु की कमी-अभाव या न्यूनता से उत्पन्न त्रुटि; लेन-देन, व्यापारिक कार्यों में होने वाली सामान्य हानि
उदाहरण
. 'कसर निकालण' - कसर निकालना
कसर के गढ़वाली अर्थ
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कमी, न्यूनता, खोट, दोष, त्रुटि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कब्ज
Arabic ; Noun, Feminine
- want, deficiency, shortage.
Noun, Feminine
- constipation.
कसर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कमी
कसर के ब्रज अर्थ
कसरि
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कमी , न्यूनता
उदाहरण
. अब कछ हरि कसरि नाहीं । - त्रुटि , दोष ; वैर , दुश्मनी
पुल्लिंग
- कुसुम या बर्रै का पौधा
कसर के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कमी;
उदाहरण
. एह घर के बनावे में हम अपना ओर से कवनो कसर ना छोड़नी।
Noun, Masculine
- lack, insufficiency, shortcoming.
कसर के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- बैर, दुश्मनी, ऐब, नुक्श, कमी, विकार घटती; बदला; भोजन ठीक से न पचने की दशा
कसर के मालवी अर्थ
- कमी।
अन्य भारतीय भाषाओं में कसर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कसर - ਕਸਰ
गुजराती अर्थ :
कसर - કસર
खामी - ખામી
उर्दू अर्थ :
कसर - قصر
कोंकणी अर्थ :
कमी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा