कसेरा

कसेरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कसेरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काँसे, फूल आदि के बरतन ढालने और बेचने वाला

कसेरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कसेरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a particular Hindu community manufacturing and dealing in bronzeware

कसेरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कॉसे या धातू का पात्र बनाने वाला तथा बेचने वाला

कसेरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धातु के बर्तन बेचने वाला, कांस के बर्तन बनाने वाला

कसेरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • काँसे, पीतल आदि के बर्तन बनाने व बेचने वाले व्यक्ति , ठठेरा

    उदाहरण
    . धन-धन बृदा बिपुन कसेरा ।

कसेरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ठठेर
  • हुक्का-गुड़गुड़ी बनओनिहार मिस्तिरी

Noun

  • brazier.
  • one who makes hubble-bubble.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा