कशीदा

कशीदा के अर्थ :

कशीदा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • ornamental needlework, embroidery

कशीदा के हिंदी अर्थ

कसीदा

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपडे पर सूई और तागे से निकाला हुआ काम , तागे भरकर कपड़े में निकाले हुए बेल- बूटे , गुलकारी का काम

    विशेष
    . कशीदा कई प्रकार का होता है; जैसे—सादा, गड़ारीदार, तिनकलिया, कड़ीदार, मुर्रीदार, पेंचदार, जंजीरेदार, गुलदार इत्यादि ।

  • सुई-धागे से कपड़े पर की जाने वाली बारीक कढ़ाई; बेल-बूटे का काम; गुलकारी
  • कपड़े आदि पर धागे से बेलबूँटों का बना हुआ नमूना
  • कपड़े आदि पर सुई-डोरे से फूल या बेल-बूटे बनाने का काम
  • कपड़े पर सूई-डोरे से पशु-पक्षियों के चित्र, बेल-बूटे आदि काढ़ने या बनाने का काम
  • सूई-धागे से कपड़े पर बेल-बूटे आदि बनाने का काम
  • लाक्षणिक अर्थ में ऐसा महीन काम जिसे पूरा करने में आँखों पर बहुत जोर पड़ता हो, क्रि० प्र०-काढ़ना, -निकालना, पुं० [अ० क़सीदः] उर्दू, फ़ारसी आदि की एक प्रकार की कविता, जिसमें प्रायः किसी की स्तुति या निन्दा होती है, (इसमें क्रम से १७ पंक्तियों का होना आवश्यक माना गया है)

फ़ारसी ; विशेषण

  • खिंचा हुआ , उठाया हुआ
  • अप्रसन्न

कशीदा के अवधी अर्थ

कसीदा

संज्ञा

  • बेल बूटा

कशीदा के ब्रज अर्थ

कसीदा

पुल्लिंग

  • कपड़े के ऊपर रंगीन तागों से बूटा काढ़ने का काम

    उदाहरण
    . कचुकी सोभित कसीदा सुदर आजु लौं देख न जान्यो ।

कशीदा के मगही अर्थ

कसीदा

अरबी ; संज्ञा

  • सूई और तागे से निकाले बेलबूटे

कशीदा के मैथिली अर्थ

कसीदा

संज्ञा

  • सूची-शिल्पा

Noun

  • embroidery.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा