kashmir meaning in hindi

कश्मीर

कश्मीर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कश्मीर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंजाब के उत्तर में हिमालय से घिरा हुआ एक पहाड़ी प्रदेश जो प्राकृतिक सौंदर्य और उर्वरता के लिये संसार में प्रसिद्ध है

    विशेष
    . यहाँ अंगूर, सेब, नाशपाती, अनार, बादाम आदि फल बहुतायत से होते हैं । यहाँ बहुत से झीलें हैं जिनमें डल प्रसिद्ध है । यहाँ के निवासी भी बहुत भोले और सुंदर होते हैं । केसर इसी देश में होता है । यहाँ के शाल, दुशाले और लोइयाँ बहुत काल से प्रसिद्ध हैं । प्रचिन काल में यह संस्कृत विद्यापीठ था झेलम कश्मीर से होकर ही पंजाब की ओर बही है । ऐसा पसिद्ध है कि यहाँ पहले जल ही जल था, कश्यप ऋषि ने बारामूला के मार्ग से सारा जल झेलम में निकाल दिया और यह अनूठा प्रदेश निकल आया । इसकी राजधानी श्रीनगर है जो समतल भूमि पर बसा हुआ है ।

कश्मीर के ब्रज अर्थ

कसमीर

पुल्लिंग

  • काश्मीर राज्य

    उदाहरण
    . कोपि कसमीर तें चल्यो है दल साजि बीर ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा