कसीस

कसीस के अर्थ :

कसीस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे का एक प्रकार का विकार जो खानों में मिलता है

    विशेष
    . यह दो प्रकार का होता है । एक हरा जिसे धातु कसीस अथवा हरा या हीरा कसीस कहते हैं, दूसरा पीला जिसे पांशु या 'पुष्प कसीस' कहते हैं । कसौली वस्तु के साथ मिलने से कसीस काला रंग उत्पन्न करता हैः अतः यह रँगाई के काम में बहुत आता है । तेजाब में घुले हुए सोने को अलग करने के लिये हरा कसीस बड़े काम का है । वैद्यक के अनुसार कसीस शीतल, कसैला, नेत्रों को हितकारी तथा विष, कोढ़, कृमि और खुजली को दूर करनेवाली है ।

  • एक खनिज पदार्थ जो लोहे का एक विकार है

    उदाहरण
    . कुछ रासायनिक प्रयोगों में कसीस का उपयोग होता है ।

  • एक खनिज पदार्थ जो लोहे का विकारी रूप होता है, लोहे से उत्पन्न एक पदार्थ
  • एक प्रकार का खनिज पदार्थ जो लोहे का विकारी रूप होता है

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'कशिश'

    उदाहरण
    . मारयौ पैचि कसीस करि बचन लगाया बान ।

कसीस के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कसीस के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक लौहजन्य पदार्थ , कसीस

स्त्रीलिंग

  • कशिश , खिचाव

    उदाहरण
    . गंग कसीस दई सरपंजर, कुंजर प्रानहु सुक्कत हाढ़े ।

  • निर्दयता

सकर्मक क्रिया

  • वानरराज हनुमान
  • कीसा
  • थैली, खीसा, जेब

कसीस के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • लोहे के पसेव या विकार; कसीस को औषधि के रूप में प्रयोग करते हैं , (फा. कशिश) आकर्षण, अपनी ओर आकृष्ट करने का गुण

कसीस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक रसायन जाहिसँ रङ्ग बनैत अछि

Noun

  • copperas, green vitriol, iron sulphate.

कसीस के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा