कसिया

कसिया के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

कसिया के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भूरे रंग का पक्षी-विशेष

अकर्मक क्रिया

  • कसना, परीक्षा करना

    उदाहरण
    . सोनो सो तौं नाहीं कोऊ सोऊ कसियत है ।

कसिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूरे रंग की एक चिड़िया जो राजपूताने और पंजाब को छोड़ सारे भारतवर्ष में पाई जाती है

    विशेष
    . यह पेड़ों की डालियों में बहुत ऊँचाई पर घोसला बनाती है और पीले रंग के अडे देती है।

कसिया के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुदाल, जिसकी धार पतली होती है;

    उदाहरण
    . कसिया से खेत कोड़ाला।

Noun, Feminine

  • sharp- edged pickaxe-adigging tool.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा