कसना

कसना के अर्थ :

कसना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to tighten, to frap
  • to fasten
  • to bind
  • to gird up, to brace
  • to test (on a touchstone), to assay
  • to reduce to thin shreds (with the help of an implement, e.g. pumpkin, cucumber, etc.)

कसना के हिंदी अर्थ

कस्सना

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • किसी बंधन को दृढ़ करने के लिए उसकी डोरी आदि को खींचना, जकड़ने के लिए तानना

    उदाहरण
    . पलंग की डोरी कस दो। . पहु दिय आएसं, सेव नरेसं कस्से तंसं उत्तसं। . फीते को कसकर बाँध दो।

  • बंधन को खींचकर बँधी हुई वस्तु को अधिक दबाना

    उदाहरण
    . बोझ को थोड़ा और कस दो।

  • जकड़कर बाँधना, जकड़ना, बाँधना, जैसे— पैटी कसना

    उदाहरण
    . कटि पटपीट कसे बर भाथा। रुचिर चाप सायक दुहु हाथा।

  • पुरजों को दृढ़ करके बैठना, जैसे— पेंच कसना
  • साज रखकर सवारी तैयार करना, जैसे— हाथी कसना, गाड़ी कसना
  • ठूँस-ठूँसकर भरना, बहुत अधिक भरना, जैसे— बंदूक कसना अर्थात् बंदूक भरना

    उदाहरण
    . संदूक को कपड़ों से कस दो। . संदूक में सब कपड़े कस दो।

  • परखने के लिए सोने आदि धातुओं को कसौटी पर घिसना, कसौटी पर चढ़ाना

    उदाहरण
    . कंचन रेख कसौटी कसी। जनु घन महँ दामिनी परगसी।

  • खरे खोटे की पहचान करना, परखना, जाँचना, आज़माना

    उदाहरण
    . सूर प्रभु हँसत, अति प्रीति उर में बसत, इंद्र को कसत हरि जगत धाता।

  • तलवार को लचाकर उसके लोहे की परीक्षा करना
  • दूध की परीक्षा के लिए उसे आँच पर गाढ़ा करना
  • दूध को गाढ़ा करके खोया बनाना, जैसे— कुंदा कसना
  • घी में भूनना, तलना
  • क्लेश देना, कष्ट पहँचाना

    उदाहरण
    . अत्रि आदि मुनिवर बहु बकहीं करहिं जोग, जप तप तन कसहीं।

  • पुर्जों को दृढ़ करके बैठाना

    उदाहरण
    . वह पाना से मशीन के पुर्जों को कस रहा है।

  • बंधन दृढ़ करने के लिए डोरी आदि खींचना

    उदाहरण
    . रवि ने धान के बोझ को कसा और बाँधा।

  • कद्दूकस पर रगड़ना
  • अधिक खींचकर बाँधना, मज़बूती से जकड़कर बाँधना
  • स्थिर करना
  • पेंच या पुरज़ों को दृढ़ करके बैठाना
  • पहनना; बाँधना
  • परखने के लिए सोना आदि धातुओं को कसौटी पर घिसना
  • किसी फल या सब्ज़ी आदि को कद्दूकस पर रगड़कर लच्छे बनाना
  • कटाक्ष करना, ताना देना

अकर्मक क्रिया

  • बंधन का खिंचना जिससे वह अधिक जकड़ जाय, जकड़ जाना

    उदाहरण
    . कुत्ते का पट्टा कसा है, थोड़ा ढीला कर दो।

  • किसी लपेटने या पहनने की वस्तु का तंग होना, जैसे— कुरता कसता है
  • बंधन के तनने या जकड़ने से बँधी हुई वस्त का अधिक दब जाना, जैसे— कुत्ते का गला कसता है, पट्टा ढीला कर दो
  • बँधना, जैसे— बिस्तर इत्यादि सब कस गया, चलिए
  • साज रखकर सवारी का तैयार होना, जैसे— गाड़ी कसी है, चलिए
  • ख़ूब भर जाना

    उदाहरण
    . पेट ख़ूब कसा है, कुछ न खाएँगे। . संदूक कपड़ों से कसा है।


संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • जिससे कोई वस्तु कसी जाय, बँधना, जैसे— बिस्तर का कसना, पलंग का कसना
  • पिटारी, तकिए आदि का ग़िलाफ़, बेठन
  • एक प्रकार का जहरीला मकड़ा

कसना से संबंधित मुहावरे

  • कसकर

    खींचकर , जोर से , बलपूर्वक , जैसे, कसकर चार तमाचे लगाओं सीधा हो जाय

  • कसा

    पूरा पूरा , बहुत अधिक , जैसे, — कसा कोस, कसा दाम

  • कसा तौलना

    कम तौलना, तौल में कम देना

  • कसा-कसाया

    चलने के लिए बिल्कुल तैयार

कसना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • जकड़ना, दबाना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कसने की रस्सी, कसने की विधि

कसना के गढ़वाली अर्थ

कसणा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कसने की डोर या रस्सी, जैसे— ढोला कसणा
  • ढोल की पूड़ों को कसने की रस्सी

Noun, Feminine

  • a string, a rope, a cord to tighten a bundle or flaps of the big drum

    उदाहरण
    . ढोला कसणा

कसना के बुंदेली अर्थ

क्रिया

  • बाँधते समय रस्सी आदि को खींचना, तानना, जकड़ना, दबाना, घोड़े हाथी को सुसज्जित करना, सोने को कसोटी पर घिसना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कसन से अधिक मोटा तथा मज़बूत रस्सा

कसना के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बाँधने की डोरी या अन्य उपकरण
  • ठाकुरजी की शय्या की चादर को पायों से बाँधने की रस्सी, उसके दोनों सिरों पर चाँदी या सोने के फूल लटके रहते हैं, यह रामनवमी से प्रबोधिनी तक बाँधा जाता है

    उदाहरण
    . गोप सुता कसना अवधि देहि रीझि बकसीस ।

कसना के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कसनी कसने की रस्सी, डोरी या पट्टी
  • घोड़े की जीन तथा कसने का तसमा
  • किसी वस्तु को कसने, दबाने या ठूँसकर भरने का सामान

अन्य भारतीय भाषाओं में कसना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

कसना - کسنا

परखना - پرکھنا

पंजाबी अर्थ :

कसणा - ਕਸਣਾ

परखणा - ਪਰਖਣਾ

गुजराती अर्थ :

कसवुं - કસવું

कसोटी करवी - કસોટી કરવી

कोंकणी अर्थ :

कसप

कसणप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा