कस्तूरा

कस्तूरा के अर्थ :

कस्तूरा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिरन की नाभि से निकलने वाला सुगन्धित पदार्थ

कस्तूरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुत ठंडे पहाड़ों पर रहने वाला एक प्रकार का हिरण जिसकी नाभि से कस्तूरी निकलती है, कस्तूरी मृग

    उदाहरण
    . कस्तूरा हिरण कस्तूरी की गंध से बेचैन हो जाता है।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जहाज़ के तख्तों की संधि या जोड़
  • वह सीप जिससे मोती निकलता है
  • एक चिड़िया जिसका रंग भूरा पेट कुछ सफ़ेदी लिए तथा पैर और चोंच पीले होते हैं

    विशेष
    . यह पक्षी झुंड़ों में रहना पसंद करता है। यह पहाड़ी देशों में कश्मीर के आसाम तक पाया जाता है और अच्छा बोलता है।

  • एक ओषधि जो पोर्ट ब्लेयर के पहाड़ों की चट्टानों से खुरचकर निकाली जाती हैं

    विशेष
    . यह दवा बहुत बलकारक होती है। दूध के साथ दो रत्ती भर खाई जाती है। लोग ऐसा मानते हैं कि यह अबाबील चिड़िया के मुँह का फेन है।

  • लोमड़ी के आकार का एक प्रकार का जानवर जिसकी दुम लोमड़ी की दुम से लंबी और झबरी होती है

    विशेष
    . कुछ लोगों का विश्वास है कि इसकी नाभि में से भी कस्तूरी निकलती है पर वह बात ठीक नहीं है।

कस्तूरा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कस्तूरी मृग, उत्तराखण्ड राज्य का राज्य पशु

Noun, Masculine

  • musk-deer. Moschus chrysogaster.

कस्तूरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा