कटारी

कटारी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कटारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a stiletto, small dagger

कटारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा कटार, कृपाण

    उदाहरण
    . बटमार ने कटारी से यात्री पर वार किया।

  • नारियल के हुक्के बनाने वालों का वह औज़ार जिससे वे नारियल को खुरचकर चिकना करते हैं
  • (पालकी उठाने वाले कहारों की बोली में) रास्ते में पड़ी हुई नोकदार लकड़ी

कटारी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का छोटा अस्त्र

कटारी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक हथियार

कटारी के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : कटार

कटारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी कटार

कटारी के ब्रज अर्थ

  • एक शस्त्र जिसके दोनों ओर धार रहती है, जो एक फुट से अधिक लम्बा नहीं होता

कटारी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छोट कटार, खड्ग
  • लदानआ बड़दक पीठपर लटकल छोट झोड़ा जाहिमे व्यापारी अपन वैयक्तिक वस्तुजात रखैत अछि

Noun

  • small dagger.
  • a small bag on the back of a pack ox containing driver's personal belongings.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा