कटखना

कटखना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कटखना के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • {ला-अ.} खीजा हुआ; बात-बात पर भड़क उठने वाला
  • काट खानेवाल, दाँत से काटनेवाला
  • (ला॰) हथकंडेबाज, चालबाज, मक्कार
  • उग्र; चिड़चिड़ा; क्रोधी
  • काट खाने वाला; अक्सर काटने वाला, जैसे- कोई कुत्ता, मुरगा आदि
  • काट खानेवाला

    उदाहरण
    . एक कटखने पिल्ले ने उसे काट लिया ।

  • काट खानेवाला, प्रायः काट लेनेवाला (जंतु या पशु), जैसे-कटखना कुत्ता, कटखना तोता आदि
  • लाक्षणिक अर्थ में (ऐसा व्यक्ति) जो बात-बात पर काटने को दौड़ता (अर्थात् बुरी तरह से लड़ने को तैयार होता) हो,

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कतर ब्योंत , युक्ति , चाल , हथकंडा , जैसे,— (क) वह वैद्यक के अच्छे कटखाने जानता है , (ख) तुम कटखने में मत आना

कटखना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • snappish, prone to bite
  • of aggressive disposition

कटखना के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • काट खाने वाला, काट छाँट

कटखना के ब्रज अर्थ

कटकनहा

विशेषण

  • काट खाने वाला

कटखना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा