कतरब्योंत

कतरब्योंत के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कतरब्योंत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काट-छॉट, उलट-पुलट

कतरब्योंत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काटछाँट
  • उलटफेर , हेरफेर , इधर का उधर करना
  • उधेड़बुन , सोचविचार
  • दूसरे के सौदे सुलुफ में से कुछ रकम अपने लिये निकाल लेना , जैसे,—बाजार से सौदा लाने में नौकर कुछ न कुछ कतरब्योंत करते हैं
  • हिसाब किताब बैठाना , युक्ति , जोड़तोड़ , जैसे, —ऐसी कतरब्योंत करो कि इतने ही में काम बन जाय

कतरब्योंत से संबंधित मुहावरे

कतरब्योंत के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • कठिनतापूर्वक प्रबन्ध; किसी प्रकार प्रबंध

कतरब्योंत के कन्नौजी अर्थ

कतर ब्योंत, कतर- ब्योंत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कठिनतापूर्वक प्रबंध
  • कपड़े को काटना-छाँटना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा