कटवाँ

कटवाँ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - कटुआँ

कटवाँ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो काटकर बना हो , जिसमें कटाई का काम हो , कटा हुआ
  • जिसे काटकर बनाया गया हो
  • जो किसी पदार्थ या वस्तु से कटकर बना हो; जिसमें कटाई का काम हुआ हो; वह चीज़ जिसमें कटाव हो
  • वह सूद या ब्याज जो मूलधन देने पर शेष राशि पर लगे
  • काटकर रखा या तैयार किया हुआ
  • जिसे काटकर बनाया गया हो
  • जिसका कुछ भाग काटकर निकाल लिया गया हो
  • जो काटकर बनाया गया हो
  • काटकर रखा या तैयार किया हुआ
  • जिसे काटकर बनाया गया हो

    उदाहरण
    . यहाँ के किसान कटुआ नहरों से सिंचाई करते हैं ।

  • जिसका कुछ भाग काटकर निकाल लिया गया हो

    उदाहरण
    . वह बाज़ार से कढ़ी बनाने के लिए आधा किलो कटुआ दही लेकर आया ।

  • काटकर रखा या तैयार किया हुआ
  • जिसे काटकर बनाया गया हो
  • जिसे काटकर टुकड़े किए गए हों
  • जिसके किनारे कटे हुए हों
  • जिसका कुछ अंश काटकर निकाल लिया गया हो
  • काटने वाला
  • जो हर रक़म और उसके बाक़ी पड़ने के दिनों के हिसाब से अलग-अलग जोड़ा जाय।
  • जिसमें कटाव हो
  • काटकर टुकड़े-टुकड़े किया हुआ, विभक्त किया हुआ
  • जो कटकर बना हो

कटवाँ से संबंधित मुहावरे

  • कटवाँ ब्याज

    वह ब्याज जो मूलधन का कुछ अंश चुकता होने पर शेष अंश पर लगे

कटवाँ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • cut or ripped up, split up
  • deducted

कटवाँ के कन्नौजी अर्थ

कटुआँ, कटिल्ला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुसलमान

कटवाँ के बुंदेली अर्थ

कटवां

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मारकाट, काट कर फेंकना, कटवां बकरियों का एक रोग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा