कटहरा

कटहरा के अर्थ :

कटहरा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • न्यायालय में काठ का बना वह घेरा जहाँ खड़े होकर गवाह गवाही देते हैं, कटघरा

    उदाहरण
    . कटहरे में खड़े गवाह को अपनी अपनी धार्मिक पुस्तक पर हाथ रखकर सत्य बोलने की शपथ लेनी पड़ती है।

  • एक प्रकार का बड़ा पिंजरा जिसमें धातु की छड़ें लगी रहती हैं

    उदाहरण
    . कटहरे में कैद किए जाने पर शेर दहाड़ रहा था।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की छोटी मछली जो उत्तरी भारत और आसाम की नदियों में पाई जाती है

कटहरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see कठघरा

कटहरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • दे० 'कटघरा' ; लकड़ी की पेटी

    उदाहरण
    . तट निहारिक कटहरा निकट गयो सो आय ।

  • मछली का एक प्रकार

कटहरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक्काक पृष्ठभागक अड़ानी

Noun

  • backside railing of Ekka.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा