kaThavallii meaning in hindi

कठवल्ली

  • स्रोत - संस्कृत

कठवल्ली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कृष्ण यजुर्वेद की कठ शाखा की एक उपनिषद्

    विशेष
    . इसमें दो अध्याय हैं । पहले अध्याय में नचिकेता की गाथा है । नचिकेता के पिता 'विशवजित' यज्ञ करके सर्वस्वदान देते समय बूढ़ी गाय देने लगे । पुत्र ने पूछा—पिता मुझे किसको दोगे? तीन बार पूछने पर पिता ने चिढ़कर कहा— 'तुम्हें यमराज को देंगे । इतना सुनते ही लड़का यमलोक पहुँचा । वहाँ यमराज ने उसे ब्रह्मा विद्या का उपदेश दिया, उसी का वर्णन पहले अध्यान में है । दुसरे अध्याय में ब्रह्मा का लक्षण बतलाया गया है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा