कठबाप

कठबाप के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कठबाप के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सौतेला पिता

    उदाहरण
    . कठबाप के माया नइखे।

  • निर्दयी पिता

    उदाहरण
    . काहे बेटा के लाठी से मारत बाड़, तू कटबाप हव का

Noun, Masculine

  • cruel father
  • tyrant father

कठबाप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सौतेला बाप

    विशेष
    . यदि कोई पुरुष किसी ऐसी ऐसी विधवा से विवाह करे जिसके पहले पति से कोई संतति हो तो वह पुरुष (विधवाविवाह-कर्ता) विधवा की उस संतति का कठबाप कहलाएगा। इसे काठ की तरह कठोर हृदय वाला बाप अर्थात् कठबाप इसलिए भी कहा जाता है कि उसे अपनी पत्नी के उन बच्चों से कोई प्रेम नहीं होता जो उस स्त्री के पहले पति से उत्पन्न हुए हों।

कठबाप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सौतेला पिता, कड़ा हृदय वाला पिता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सौतेला पिता

कठबाप के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सौतेला बाप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा