kathit meaning in english

कथित

कथित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कथित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • said
  • told, mentioned
  • narrated

कथित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कहा हुआ, जो कहा गया हो, भाषित, जिसका उल्लेख या कथन हुआ हो

    उदाहरण
    . स्वामीजी की कथित बातों पर अमल करना चाहिए।

  • जिसकी प्रामाणिकता या सत्यता अभी विवादास्पद या संदिग्ध हो, अपुष्ट कथन

    उदाहरण
    . कथित अपराधी पुलिस की गिरफ़्त में आ चुका है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • मृदंग के बारह प्रबंधों में से एक प्रबंध

प्रत्यय

  • जिसकी दुर्दशा हुई हो
  • जिसकी निंदा या बुराई की गई हो

कथित के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • कहा हुआ, रचित

पुल्लिंग

  • मृदंग के बारह प्रबन्धों में से एक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा