kathrii meaning in awadhi
कथरी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- फटी हुई बिछाने की (कई कपड़ों को एकत्र सीकर बनाई) वस्तु; पके कटहल का छिलका जिसका भीतरी भाग ग़रीब लोग खाते हैं
कथरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a patch-work bedding
कथरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह बिछावन या ओढ़ना जो पुराने चिथड़ों को जोड़ जोड़कर सीने से बनता है, गुदड़ी
उदाहरण
. पातक पीन कुदारिद दीन मलीन धरे कयरी करवा है ।
कथरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पुराने चिथड़ों को जोड़कर बनाया हुआ बिछौना, गुदड़ी
कथरी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- फटे पुराने कपड़ों से निर्मित गद्दा
कथरी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कई वस्त्रों में चिथड़े सिलकर बनाई जाने वाली बिछावन, फटे पुराने कपड़ों को जोड़कर बनाया गया बिछावन,
कथरी के ब्रज अर्थ
- चिथरा , गुदड़ी , बिछावन, कन्था
कथरी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बालों को सहेजने की देशी कंघी;
उदाहरण
. कथरी कहीं घरा गयल बा। -
फटे-पुराने कपड़े द्वारा निर्मित बिछौना;
उदाहरण
. कथरी चपोतके रेगनी पर टाँग द।
Noun, Feminine
- a country comb.
- mattress made from old clothes.
कथरी के मगही अर्थ
संज्ञा
- गुदड़ी; कंथा; फटे-पुराने कपड़ों का सिला पहनावा, नेदरा; गेंदरा; सुजनी; फटा-पुराना कपड़ा
कथरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा