kaThula meaning in braj
कठुला के ब्रज अर्थ
- एक प्रकार का गहना जो बच्चों को गले में पहनाया जाता है, इसमें सोने, चाँदी या तांबे की छोटी-छोटी चौकियाँ एक मोटे तागे में गुंथी होती हैं, इसमें बीच-बीच में बाघ के नख तथा तावीजे भी पिरोयी होती हैं
कठुला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
गले की माला जो बच्चों को पहनाई जाती है, दे॰ 'कठला'
उदाहरण
. कठुला कंठ ब्रज केहरि नख राजै लसि बिंदुका मृगमद भाल । देखत देत असीस ब्रज जन नर नारी चिरजीवी जसोदा तेरो बाल । -
माला, हार
उदाहरण
. भल भूँजि कै नेक सु खाक सी कै दुख दीरघ देवन के हरिहौं । सितकंठ के कंठन को कठुला दसकंठ के कंठन को करिहौं । . मधि हीरा दुहूँ दिशि मुकुतावलि कठुला कंठ विराजा । बंधु कंबु कहँ भुज पसारि जनु मिलन चहत द्विज राजा ।
कठुला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकठुला के अवधी अर्थ
संज्ञा
- कंठ में पहना जानेवाला गहना
कठुला के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कण्ठ का एक आभूषण, दुर्लभ वस्तु
कठुला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा