कटिबंध

कटिबंध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कटिबंध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमरबंद
  • गरमी सरदी के विचार से किए हुए पृथ्वी के पाँच भागों में से कोई एक, जैसे, —उष्ण कटिबंध
  • भूगोल में गरमी-सरदी के विचार से किए हुए पृथ्वी के पाँच भागों में से कोई एक भाग

    उदाहरण
    . उत्तर मेरु शीत कटिबंध में आता है ।

  • पद्य रचना का एक प्रकार जिसमें मात्रिक आवर्तन में छोटे-छोटे, लयबद्ध टुकड़े होते हैं
  • कमरबंद; नाड़ा
  • करधनी; कमर पर बाँधा जाने वाला आभूषण
  • जलवायु या गरमी-सरदी के विचार से किए गए पृथ्वी के पाँच भागों में से एक, जैसे- उष्ण कटिबंध; (ट्रॉपिक)
  • कमरबंद, पटका
  • भूगोल में, गरमी सरदी के विचार से किये हुए पृथ्वी के पाँच भागों में से हर एक, (ट्रापिक) जैसे-उष्ण कटिबन्ध, शोत कटिबन्ध आदि

कटिबंध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कटिबंध के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a girdle, belt
  • zone

कटिबंध के ब्रज अर्थ

कटीबंध

पुल्लिंग

  • कमर बंद , पटका

कटिबंध के मैथिली अर्थ

कटि-बन्ध

संज्ञा

  • पट्टी

Noun

  • zone.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा