कटीला

कटीला के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कटीला के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • काट करनेवाला, तीक्ष्ण, चोखा
  • काँटेदार, काँटो से भरा हुआ
  • नुकीला, तेज
  • बहुत तीव्र प्रभाव डालनेवाला, गहरा असर करनेवाला, जैसे, —कटीली बात

    उदाहरण
    . आँखिया तोरि कटीली देखि के फाटे छतिया ।

  • मोहित करनेवाला

    उदाहरण
    . नासा मोरि नचाय दृग करी कका की सौंह । काँटेलौं कसकति हिये वहै कटीली भौंह ।

  • नोकझोंक का, आनबानवाला, जैसे, —कटोला जवान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक नुकीली लकड़ी जो दूध देनेवाले पशुओं के बच्चों की नाक पर इसलिये बाँध दी जाती है जिसमें वे अपनी माता का दूध न पी सकें
  • 'कतीरा'

कटीला के कन्नौजी अर्थ

  • कतीरा, एक वृक्ष का गोंद

कटीला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कांटे से उभरे हुए दाने वाली लकड़ी, बछड़ों के मुंह से बांधने वाली एक कोटेदार वस्तु, एक रोग जो जानवरों की जीभ में होता है

कटीला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा