कतीरा

कतीरा के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

कतीरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गुलू नाम के पेड़ का गोंद जो दवा के काम में आता है

कतीरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गूल नामक वृक्ष की गोंद जो औषधि के रूप में प्रयुक्त होती है

    विशेष
    . यह खूब सफेद होता है और पानी में घुलता नहीं और गोदों की तरह इसमें लसीलापन नहीं होता । यह बहुत ठंडा समझा जाता है और रक्तविकार तथा धातुविकार के रोगों में दिया जाता है । बोतल में बंद करके रखने से इसमें सिरके की सी गंध आ जाती है।

    उदाहरण
    . वह कतीरा निकाल रहा है ।

कतीरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गन्ने का काटा हुआ छोटा भाग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा