कटोरी

कटोरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कटोरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा कटोरा, प्याली, बेलिया

    उदाहरण
    . कटोरीसा मुँह बाकर कहने लगे कि भाई

  • प्रेमघन॰, भा॰, पृ॰
  • अँगिया का वह जुड़ा हुआ भाग जो स्तन के नाप का होता है और जिसके भीतर स्तन रहते है
  • कटोरी के आकार की वस्तु
  • तलवार की मूठ के ऊपर का गोल भाग
  • फूल में बाहर की ओर हरी पत्तियों का कटोरी के आकार का वह अंश जिसके अंदर पुष्पदल रहते हैं

कटोरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

कटोरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a small bowl

कटोरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा कटोरा

कटोरी के गढ़वाली अर्थ

  • खाने की थाली में साग-सब्जी रखने का चौड़े पेंदे वाला छोटा बर्तन, छोटा कटोरा
  • a small shallow metal cup or bowl.

कटोरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • छोटा कटोरा, बिलिया

    उदाहरण
    . एक भरति कर कनक कटोरी ।

  • फूल के बाहर की ओर हरी पत्तियों का कटोरी के आकार का वह अंश जिसके भीतर पुष्पदल रहता है; तलवार की मंठ के ऊपर कटोरी के आकार-प्रकार का धातु का बना हुआ भाग; अंगिया का स्तन ढाँकने वाला अंश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा