katraanaa meaning in english

कतराना

कतराना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कतराना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to slink away (from)
  • to go out of the way (of), to avoid an encounter or coming face to face

कतराना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु या व्यक्ति को बचाकर किनारे से निकल जाना, किसी की निगाह बचाते हुए दूर से या चुपके से किसी ओर निकल जाना

    उदाहरण
    . अबासी इस मकान पर कतरा के एक गली में जाने लगीं। . वह मुझे देखते ही कतरा जाता है।

  • नाक भौं सिकोड़ना, आपत्ति करना

    उदाहरण
    . कभी इन सादे भावों को भोड़े और ग्राम्य कह कतराएँगे।

  • कतरने का काम किसी से कराना

    उदाहरण
    . लोग नाई से बाल कतरवाते हैं।

  • किसी कार्य को करने से बचना

    उदाहरण
    . तुम पढ़ाई से कतरा रहे हो।

अन्य भारतीय भाषाओं में कतराना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

कतराना - کترانا

पंजाबी अर्थ :

कतराउणा - ਕਤਰਾਉਣਾ

गुजराती अर्थ :

कतरावुं - કતરાવું

कोंकणी अर्थ :

ताळप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा