katrii meaning in hindi
कतरी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कोल्हू का पाट जिसपर आदमी बैठकर बैलों को हाँकता है, कातर
- हाथ में पहनने का एक गहना, पीपल का बना हुआ एक प्रकार का गहना जो स्त्रियाँ हाथों में पहनती हैं
- लकड़ी का बना हुआ एक औजार जिससे राज कारनिस जमाते हैं, यह औजार एक फुट लंबा, तीन इँच चौड़ा और चौछाई इंच मोटा होता है
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
शीरे में गरी की करतनें, तरबूज के बीज, बादाम आदि डालकर जमाई हुई बरफी, जमी हुई मिठाई का कटा हुआ टुकड़ा
उदाहरण
. बादशाह ने कहा डर नहीं है, हर एक एक एक लड्डु और एक एक कतरी माजून की खावे और वहाँ से बाहर आवे । - कतरने या छाँटने का औजार, कैंची, —(लश॰)
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जहाज पर नाव रखने का यंत्र, वह यंत्र जिसकी सहायता से जहाज पर नावें रखी जाती हैं, (लश॰)
कतरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकतरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- काटने की क्रिया, काटने की मजदूरी, लोहे की चूड़ी, एक प्रकार की मिठाई
कतरी के कुमाउँनी अर्थ
- कितनी, कतरा हुआ, कैंची से काटा हुआ
कतरी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कोल्हू की वह पटरी जिस पर बैठकर कोल्हूचलाता है
कतरी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- जमी हुई मिठाई का टुकड़ा
- कैची; कोल्हू का पाट ; हाथ में पहनने का पीतल का एक गहना; लकड़ी का बना हुआ एक औजार जिससे राज कारनिस जमाते हैं
कतरी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक तरह की मछली, जो चिपटी होती है;
उदाहरण
. जाल में कतरी बाझल बिया।
Noun, Feminine
- a kind of flat fish.
कतरी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- कोल्हू की पटरी जिस पर बैठकर बैल को हाँकते हैं
कतरी के मालवी अर्थ
संज्ञा, क्रिया-विशेषण, स्त्रीलिंग
- कितनी,
क्रिया
- कुतर दिया।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा