कट्टर

कट्टर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कट्टर के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • न घबराने वाला, हिम्मत दार, अन्ध विश्वासी एक दूसरे की बात को न मानने वाला

कट्टर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • strict
  • obdurate
  • dogmatic
  • fanatic
  • rabid

कट्टर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • काट खानेवाला, कटहा

    उदाहरण
    . मरन जानि भूनंगर कट्टर चढ़े तुषार ।

  • अपने विश्वास के प्रतिकूल बात को न सहनेवाला, अधैविश्वासी
  • हठी, दुराग्रही

कट्टर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कट्टर के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • हठी, हुठ, कड़ा हृदय वाला, जिद्दी

कट्टर के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • कठोर, अडिग, पक्का, अनुदार

कट्टर के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • दे० 'कटहा'
  • अपने धर्म, सिद्धान्त, विचार आदि पर दृढ़ अंधविश्वास एवं आस्था रखने वाला और समर्थन करने वाला, हठी, हठ- धर्मी ; कठोर ; लड़ाकू
  • नृत्य का अंग-विशेष

    उदाहरण
    . लाग कट्टर उरप, सप्त सुर सौ सुलप ।

कट्टर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दृढ़, पक्का, हठी, अडिग

कट्टर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अपना मतमें अटल

Adjective

  • die-hard, fanatic, dogmatic (der).

अन्य भारतीय भाषाओं में कट्टर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कट्टर - ਕੱਟਰ

गुजराती अर्थ :

कट्टर - કટ્ટર

चुस्त - ચુસ્ત

उर्दू अर्थ :

कट्टर - کٹر

कोंकणी अर्थ :

पक्को

सिध्यांतवादी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा