kaTu meaning in english
कटु के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- bitter, vitriolic
- unpleasant
कटु के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
छह रसों में एक जिसका अनुभव जीभ से होता है , चरपरा , कडुआ
विशेष
. इंद्रायन, चिरायता, मिर्च, पीपल, मूली, लहसुन, कपूर आदि का स्वाद कटु कहलाता है । २ - कड़वाहट , कड़वापन (को॰)
- काव्य में रस के विरुद्ध वर्णों की योजना , चैसे,—शृंगार में ट, ठ, ड आदि वर्ण
विशेषण
- कड़वा
-
जो मन को न भावे, बुरा लगनेवाला, अनिष्ट, जैसे,—कटु वचन
उदाहरण
. देखहि रात भयानक सपना । जागि करहिं कटु कोटि कल्पना । - बुरा या उद्धेगजनक
- जो स्वाद में उग्र और अप्रिय हो
- जो प्रिय न हो
कटु के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकटु के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकटु के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकटु के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- संस्कृत-कट: शव, शववाहक, कब्रिस्तान, मृतक की अर्थी को कन्धा लगाने वाला, श्मशान में अन्त्येष्टि के बाद दी जाने वाली मिठाई
कटु के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- चटपटा, कडुवा, कसैला, अप्रिय
कटु के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
कड़ आ , चरपरा, तिक्त
उदाहरण
. तजि पियूष कोऊ करत कटु औषधि को पान। - बुरा लगने वाला , अप्रिय ; छ: रसों में से एक रस
कटु के मगही अर्थ
हिंदी ; विशेषण
- छ: स्वादों में एक; कड़वा, तीत; अप्रिय
कटु के मैथिली अर्थ
विशेषण
- कडू, अप्रिय, तीव्र
Adjective
- pungent, unpleasant, offending.
अन्य भारतीय भाषाओं में कटु के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कौड़ा - ਕੌੜਾ
गुजराती अर्थ :
कटु - કટુ
कडवुं - કડવું
तीखुं - તીખું
अप्रिय - અપ્રિય
उर्दू अर्थ :
तल्ख़ - تلخ
कड़वा - کڑوا
कोंकणी अर्थ :
कोडू
वायट दिसपी
अप्रिय
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा