kaTu.aa meaning in hindi
कटुआ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काले रंग का एक कीड़ा जो धान की फसल को जमते ही काट डालता है, बाँका
- नहर की बड़ी शाखाओं अर्थात् राजबहा में से काटकर लिए हुए पानी की सिंचाइ
- गले का एक गहना जिसके किनारे कटे हुए होते हैं, दे॰ 'कटवा'
- †मुसलमान
- एक कीट जो फसल के लिए हानिकारक होता है
विशेषण
-
कई खंडों में कटा हुआ, टुकड़े टुकड़े
उदाहरण
. बटुआ कटआ मिला सुबासू । सीझा अनबन भाँति गरासू ।
कटुआ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकटुआ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकटुआ के अंगिका अर्थ
कटवा
विशेषण
- कटा हुआ, काटकर बना हुआ, वह आलू का बीज जो आलू काट कर बोया जाता है
कटुआ के अवधी अर्थ
विशेषण
- जिसके किनारे कटे हुए हों (गहना)
कटुआ के गढ़वाली अर्थ
कटुवा
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुसलमान
Noun, Masculine
- muslim.
कटुआ के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कटा हुआ
कटुआ के ब्रज अर्थ
कटुवा, कटूवा
स्त्रीलिंग
- कडुवापन ; वैमनस्य
कटुआ के मगही अर्थ
संज्ञा
- पुआल की कुट्टी; अरहर और रब्बी अन्नों का छिलका; पुआल का भूसा
कटुआ के मैथिली अर्थ
- देखिए : 'कट्टू', काँटू
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा