katvaar meaning in bundeli
कतवार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कूड़ा करकट
कतवार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- sweepings, dregs
- rubbish, refuse
- a spinner
कतवार के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
ज़मीन पर पड़ी हुई धूल और टूटी-फूटी चीज़ें जो झाड़ू आदि से साफ़ करने पर निकलते हैं, कूड़ा करकट
उदाहरण
. मैली गली भरी कतवारन । -
कातनेवाला
उदाहरण
. मन के मते न चालिए छोड़ि जीव की बानि । कतवारी के सूत ज्यों उलटि अपूठा आनि । - बेकाम की वस्तु, काम में न आने लायक वस्तु
कतवार के अवधी अर्थ
कताउर
संज्ञा
- कूड़ा-करकट; खर-कतवार; (दे०खर)
- सी० ह० पतवार, पतावरि
कतवार के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- कूड़ा-करवट , घास-फूस
कतवार के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कूड़ा-करकट;
उदाहरण
. ई सभघूर-कतवार घर से बहरी फेंक द।
Noun, Masculine
- rubbish, junk, trash.
कतवार के मगही अर्थ
कूड़ा करकट
अरबी ; संज्ञा
- कूड़ा-करकट; बेकार वस्तु
- कूड़ा, बेकार वस्तु
कतवार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा