kauDaa meaning in hindi

कौडा

कौडा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जाडे के दिनों में तापने के लिये किसी गड्ढे में खर, पतवार फूँककर जलाई हुई आग, अलाव

    उदाहरण
    . जाडे के दिनों में किसी गरम कौडें के चारों और प्यार बिछा बिछा के अपने परिजनों के साथ युवती और वृद्धा , बालक और बालिका, युवा और वृद्ध सबके सब बैठ कथा कह दिन बिताते हैं ।

  • एक प्रकार का जंगली प्याज, कोंचिडा फर्फार

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बडी कौडी

    उदाहरण
    . गुरु किन वाट नाहिं कौडा विन हाट नाहिं । सुंदर॰ ग्रं॰, भा॰ २,पृ॰ ३८८ ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बूई नाम का पौधा जिसे जलाकर सज्जी खार निकालते हैं, वि॰ दे॰ 'बुई'

संस्कृत ; विशेषण

  • देखिए : 'कडुआ'

    उदाहरण
    . भोरे भोरे तन करै, बंडै करि कुरबाण । मिट्ठा कौडा ना लगै दादु तौहू साण ।

कौडा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा