कौड़िया

कौड़िया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कौड़िया के मगही अर्थ

विशेषण

  • कौड़ी के आकार का, छोटे और गोल आकार का, कौड़ी के रंग का, हल्का नीला औरा गुलाबी लिए सफे़द रंग का

कौड़िया के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कौड़ी की तरह का, कौड़ी के रंग का, कुछ स्याही लिए हुए सफे़द रंग का
  • कौड़ी संबंधी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कौड़िल्ला या किलकिला नाम का पक्षी

    उदाहरण
    . नयन कौड़िया हिय समुद्र गुरु सो तेही जोति। मन मरजिया न होइ परै हाथ न आवै मोति।

कौड़िया के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कौड़िया के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • कौड़ी के आकार और रंग का

कौड़िया के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गले के बीच का उभरा हुआ भाग
  • घोंघे, शंख आदि वर्ग के कीड़े के अस्थि कोश
  • कौड़ी संबंधी

कौड़िया के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • कौड़ी के रंग का
  • कौड़ी संबंधी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा