kau.Diyaahii meaning in hindi

कौड़ियाही

कौड़ियाही के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कौड़ियाही के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मज़दूरों की मज़दूरी चुकाने की एक रीति जिसमें उन्हें मिट्टी, ईंटें आदि उठाने के लिए प्रति खेप कुछ कौड़ियाँ दी जाती हैं, कौड़ियों में चुकाई जाने वाली मज़दूरी

    विशेष
    . ऐसा समझा जाता है कि मज़दूरी चुकाने के इस तरीके़ से काम जल्दी होता है।

    उदाहरण
    . मज़दूर कौड़ियाही ले रहे हैं।


विशेषण

  • बहुत थोडे़ धन के लालच से कोई काम करने वाली

कौड़ियाही के मगही अर्थ

कौड़िआही

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मज़दूरी देने की एक रीति जिसमें प्रतिखेप कुछ कौड़ियाँ दी जाती हैं, बाद में कौड़ियों के बदले पहले से निश्चित दर पर पैसे दिए जाते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा