kaul meaning in bundeli
कौल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शपथ, प्रतिज्ञा, वादा
कौल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- promise
- agreement
- contract
- statement, dictum
कौल के हिंदी अर्थ
कउल
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- उत्तम कुल में उत्पन्न, अच्छे खानदान का
-
वाममार्ग सिद्धांत को मानने वाला व्यक्ति, वाममार्गी, कौलाचारी
उदाहरण
. कहने की आवश्यकता नहीं कि कौल, कापालिक आदि इन्ही वज्रयानियों से निकले। -
कमल, सरोज
उदाहरण
. बहै लाल लोहू लसै वारिधारा। मलौ कौल फूले कलंगी अपारा। - ग्रास, कौर
-
सूकर, सुअर
उदाहरण
. कहूँ कौलपुंज कहूँ लीलगाहं। कहुँ चीतल पाँडुलं व्याघ्र नाहं।
अरबी ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
-
क़ौल
उदाहरण
. जनमत मरत अनेक प्रकार त्रसित कउल पुनि बार बार । -
कुल संबंधी, खानदानी, कुलक्रम से आगद या प्राप्त
उदाहरण
. कूटि निर्गुन कुण धारिन्ह आनि परयो मोंह मिटि कौल कानि । -
अच्छे या उत्तम कुल या वंश का
उदाहरण
. कौल काम बस कृपिन विमूढा।
तुर्की ; संज्ञा, पुल्लिंग
- सेना की छावनी का मध्य भाग
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
देखिए : 'कोर'
उदाहरण
. लाला बिलोचनि कौलन सों, मुसकाइ इतै अरुझाइ चीतेगी ।
कौल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकौल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकौल से संबंधित मुहावरे
कौल के अवधी अर्थ
संज्ञा
- प्रतिज्ञा, वादा
कौल के कन्नौजी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बादा, इकरार
- उक्ति
कौल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वादा, कौल, करार, किसी वस्तु को स्वीकार या पूजने को प्रतिज्ञा
कौल के गढ़वाली अर्थ
कौळ, कौलु
संज्ञा, पुल्लिंग
- ग्रास, कौर
Noun, Masculine
- a morsel, a mouthful
कौल के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- कौल संप्रदाय का तांत्रिक
- सत्कुल-योग्य
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कमल
उदाहरण
. कोपनि तें किसलें जब होय कलिन त कौल ।
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी बात के लिए दिया जाने वाला वचन, इकरार
उदाहरण
. कौल की है पूरी जाकी।
कौल के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- प्रतिज्ञा, प्रण, वादा; बचन, कथन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा