kauraa meaning in bundeli
कौरा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रोटी का टुकड़ा, ग्राफ
कौरा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
द्वार के इधर उधर का वह भाग जिसके खुलने पर किवाड भिड रहते हैं , द्वार का कोना
उदाहरण
. द्वार बुहारत फिरत अष्ट सिधि । कौरेन साथिया चीतत नवनिधि । - वह खाना जो कुत्ते, अंत्यज आदि को दिया जाय
-
भिक्षा , भीख
उदाहरण
. भले बुरे के कौरा खैहो ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 'कोडा'
कौरा से संबंधित मुहावरे
कौरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- द्वार पर दोनों ओर का पाख (देहरी)
कौरा के अवधी अर्थ
- रोटी का टुकड़ा जो प्रायः कुत्ते को दिया जाता है
कौरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कौर, ग्रास, निवाला
कौरा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मकान का पृष्ठभाग
Noun, Masculine
- rear of the house.
कौरा के ब्रज अर्थ
कौला
- ग्रास , निवाला
- चक्की में पिसने के लिए जितना अन्न एक बार में डाला जाये
पुल्लिंग
-
दरवाजे का कोना
उदाहरण
. कोरे लागि ननद ।
कौरा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दे. 'कौर', कुत्ते, गाय आदि को दिया जानेवाला थोड़ा भोजन
अरबी ; संज्ञा
- (कौर) पागुर; रोमंथन
कौरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा