कवरी

कवरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कवरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a fillet or braid of hair

कवरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चोटी, जूड़ा, वेणी

    उदाहरण
    . अति सुदेस मृदु चिकुर हरत चित गूँथे सुमन रसालहिं । कवरी अति कमनीय सुभग सिर राजति गौरी बालहिं ।

  • बर्बरी, बबई, बनतुलसी
  • कवरी गाय
  • 'कवरी'

    उदाहरण
    . कबरी हिरती सम सोभ बढ़ी । मनिनं मणि कंचन खंभ चढ़ी ।

  • बालों को गूँथकर बनाई हुई चोटी
  • वन तुलसी
  • पचास पानों की गड्डी (तमोली)
  • बालों को गूंथकर बनाई हुई चोटी या जूड़ा, उदा०-भीग रहा है रजनी का वह सुन्दर कोमल कवरी भार, -प्रसाद
  • वन-तुलसी
  • ऊँगली
  • गाय

कवरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कवरी के अवधी अर्थ

कोरि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किनारा, धार

कवरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'कौरी'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा