kedaarnaath meaning in hindi
केदारनाथ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
हिमालय के अंतर्गत एक पर्वत का नाम, जिसके शिखर पर केदारनाथ नामक शिवलिंग है, बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक जो पर्वतीय क्षेत्र गढ़वाल में स्थित है
विशेष
. यह समुद्र से ७३३३ फुट ऊँचा है । इसका ऊपरी भाग महापथ कहलाता है और सदा बरफ से ढका रहता है । बहुत प्राचीन काल से यह स्थान एक पवित्र तीर्थ माना जाता है । इसके आसपास और भी अनेक छोटे छोटे तीर्थ है । वैशाखा से कार्तिक तक भारत के भिन्न भिन्न प्रांत से अनेक यात्री दर्शनों के लिये यहाँ जाते हैं ।उदाहरण
. ऐसा माना जाता है कि सर्वप्रथम पांडवों ने केदारनाथ की पूजा की थी ।
केदारनाथ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- Lord of Kedar, an epithet of Shiva, as the object of worship at Kedar
केदारनाथ के गढ़वाली अर्थ
- हिमालय की एक सुप्रसिद्ध चोटी जिसमें विश्व विख्यात केदारनाथ मन्दिर स्थित है, शिव का द्वादश लिंग, शंकराचार्य का समाधि स्थल, चार प्रसिद्ध धामों में से एक तीर्थ-स्थान; शिव का एक नाम
- a famous name of a place of pilgrimage peak in Garhwal Himalaya where temple of Shiva is located; a name of Shiva.
केदारनाथ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा