kel meaning in hindi
केल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
'केला'
उदाहरण
. केल रहे नित काँपती कायर जणे कपूर ।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक वृक्ष जो हिमालय पर ६००० से ११००० फुट की ऊँचाई तक होता है
विशेष
. यह पेड़ सीधा और बहुत बड़ा होता है । इसकी लकड़ी प्रति घनफुट १७ सेर भारी होती है । इसके दो भेद होते हैं— देशी और बिलायती । दोनों की लकड़ी प्रायः इमारत के काम में आती है । देशी केल की लकड़ी में से चीड़ के तेल की तरह तेल निकलता है और उसका कोयला भी अच्छा होता है जिससे लोहा पिघल जाता है । विलायती केल की लकड़ी जलाने के काम में नहीं आती वह जलाने से चिड़चिड़ाती और जल्दी बुझ जाती है । दोनों की छाल दृढ़ होती है और छत पाटने के काम में आती है । केल की पत्तियाँ और ड़ालियाँ विलाची के काम में लाई जाती है । विलायती केल के पेड़ देखने में सीधे और सुंदर होते है; इसलिये सड़कों पर और मैदानों में लगाए जाते है ।
केल के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
एक प्रकार का पहाड़ी वृक्ष
उदाहरण
. मुनेया तूतिया बरहीं। मगन कल केल को करही ।
स्त्रीलिंग
- दे० 'केलि'
केल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- कदली वृक्ष
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा