केसरि

केसरि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

केसरि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • देखिए : केशर

केसरि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'केसर'

    उदाहरण
    . पेट पत्र चंदन जनु लावा । कुंकुह केसर बरन सोहावा ।

केसरि के अवधी अर्थ

केसर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • केसर, ज़ाफ़रान; बहुमूल्य पदार्थ, अलभ्य वस्तु

केसरि के कन्नौजी अर्थ

केसर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फूलों के बीच का सींका या रेसा. 2. एक विशेष फूल का सींका जो पीलापन लिये लाल रंग का एवं सुगंधित होता है

केसरि के ब्रज अर्थ

केशरी, केसरी

स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'केसर'

    उदाहरण
    . घोरि डारी केसरि सुबेसरि विलोरि डारी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा