केसरिया

केसरिया के अर्थ :

केसरिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Adjective

  • saffron (coloured)
  • yellow color, orange color, saffron color

केसरिया के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, विशेषण

  • केसर के रंग का, केसर के रंग में रँगा हुआ

    उदाहरण
    . यज्ञ स्थल पर जगह-जगह केसरिया ध्वज लहरा रहा था।

  • केसरमिश्रित, केसरयुक्त

    उदाहरण
    . केसरिया चंदन, केसरिया बर्फ़ी।


संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • केसर की तरह पीला रंग, नारंगी रंग

केसरिया के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

केसरिया के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

केसरिया के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • पीला जिसमें केसर मिली हो

केसरिया के अवधी अर्थ

केसरिआ

विशेषण

  • केसर के रंग का पीला

केसरिया के कुमाउँनी अर्थ

  • कश्मीर में उपजने वाले सुन्दर फूल, फूल के अन्दर का मकरन्द

केसरिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीलाहट लिये हुए लाल रंग, केसर के रंग की पोशाक

केसरिया के ब्रज अर्थ

केशरिया

विशेषण

  • केसर जैसे रंग का

    उदाहरण
    . केसरियो तनक कनक हूँ न पटतर।

केसरिया के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • केसर के रंग का
  • पीलापन लिए लाल रंग का
  • पीला
  • जिसमें केसर मिला हो

    उदाहरण
    . केसरिया पेड़ा।

केसरिया के मैथिली अर्थ

केसरिआ

विशेषण

  • समतोला नवोसन रङ्गवाला

Adjective

  • of saffron colour

केसरिया के मालवी अर्थ

  • प्रियतम, पति, प्रियवर, स्वामी,मालवी लोकगीतों में पति के लिये सम्बोधन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा