केतकी

केतकी के अर्थ :

केतकी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • केओला फूल

Noun

  • flower; Pandanus odoratissimus.

केतकी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • pandanus, screw pine

केतकी के हिंदी अर्थ

केतुकि

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का छोटा झाड़ या पौधा, केवड़ा

    विशेष
    . इसकी पत्तियाँ लंबी, नूकीली, चिपटी, कोमल और चिकनी होती हैं और जिनके किनारे और पीठ पर छोटे छोटे काँटे होते हैं । केतकी दे प्रकार की होती है—एक सफेद और दूसरी पीली । सफेद केतकी को हिंदी में केवड़ा और पीली या सुवर्ण केतकी को केतकी कहते हैं । इसकी पत्तियों से चटाइयाँ, छाते और टोपियाँ बनता हैं । इसका तना नरम होता है और बोतलों में डाट लगाने के काम में आता है । कहीं कहीं इसकी नरम पकत्तियों का साग भी बनाया जाता है । बरसात में इसमें फूल लगते हैं जो लंबे सफेद रंग के और बहुत सुगंधित होते हैं । इसका फूल बाल की तरह होकता है और ऊपर से लंबी लंबी पत्तियों से ढका हुआ होता है । फूल से अतर और सूगंधित जल बनाया जाता है और उससे कत्था भी बसाया जाता है । ऐसा प्रसिद्ध है कि इस फूल पर भौंरा नहीं बैठता । पूराणों के अनुसार यह फूल शिव जी को नहीं चढ़ाया जाता । वैद्यक में सफेद केतकी बालों की दुर्गंधि दूर करनेवाली मानी गई है । और इसका शाक या मूल स्वाद में कडुवापन लिये हुए मीठा और गुण में कफनाशक ता लघुपाक कहा गया है ।

    उदाहरण
    . गमक रहा था केतकी का गंध चारों ओर।

  • एक रागिनी

    उदाहरण
    . वह केतकी गाने में मग्न है ।

  • एक पौधा जिसमें तलवार के समान पत्तों का एक सुगंधित पुष्प होता है
  • एक सफ़ेद, सुगंधित, काँटेदार फूल
  • केवड़े के फूल का उतारा हुआ अर्क
  • एक प्रकार की रागिनी
  • एक प्रसिद्ध पौधा जिसकी पत्तियाँ नुकीली और चिकनी होती हैं; केवड़ा
  • एक प्रकार का छोटा झाड़ या पौधा, केवड़ा, केतकी दो प्रकार की होती है एक सफेद और दूसरी पीली सफेद केतकी को हिंदी में केवड़ा और पीली या सुवर्ण केतकी को केतकी कहते हैं
  • केतकी (धान)

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • केतकी, केवड़ा

    उदाहरण
    . कोइ केतुकि मालति फलवारी । . पल्लव सुबीर केतुकि नवल, बर बसंत वायह हले । तम तेज रुधिर भीज्यौ बहुल कलह किति जावक षुलै ।

केतकी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कार्तिक माह का फसल

केतकी के ब्रज अर्थ

केतकि

  • केतकी, केवड़ा

  • केतकी, केवड़ा

केतकी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • केवड़े की जाति का एक पौधा, उस पौधे का सुगंधित फूल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा