केवट

केवट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

केवट के मैथिली अर्थ

  • दे. केओट

केवट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a boatman

केवट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्मृतियों के अनुसार कैवर्त क्षत्रिय पिता और वेश्या माता से उत्पन्न एक वर्णसंकर जाति थी , इस जाति के लोग आजकल नाव चलाने तथा मिट्टी खोदने का काम करते हैं, मल्लाह

    उदाहरण
    . तब केवट ऊँचे चढि जाई । कहेउ भरत सन भुजा उठाई ।

केवट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मल्लाह, निशादों की एक जाति

केवट के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • एक जाति जिसके लोग मछली मारने, नाव चलाने आदि का काम करते हैं

केवट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति विशेष, निषाद, मल्लाह

केवट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • नाविक या मछुआरे का कार्य करने वाला, जाति विशेष

    उदाहरण
    . केवट विचार को बिचारौ पचि हारि जात ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा