ख़ाहमख़ाह

ख़ाहमख़ाह के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ख़ाहमख़ाह के हिंदी अर्थ

अव्यय

  • बेवज़ह, अकारण
  • बिना आवश्यकता के; चाहे आवश्यकता या इच्छा हो या न हो; बिना इच्छा के; प्रायः व्यर्थ

ख़ाहमख़ाह के अवधी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • अवश्य, बिना चूके, निःसंदेह; यदि दूसरों की इच्छा न भी हो; कोई चाहे या न चाहे तो भी

ख़ाहमख़ाह के कुमाउँनी अर्थ

अव्यय

  • ख्वाहम-ख्वाह, इच्छा न होते भी, दे०-खामुखा, निरर्थक, बेमतलब

ख़ाहमख़ाह के मैथिली अर्थ

  • दे. खामखाह

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा