khaaj meaning in english
खाज के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- scabbies, mange
- itch, skin eruption
- itching of animals especially dogs, which is hard and incurable
खाज के हिंदी अर्थ
ख़ाज
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक रोग जिसमें शरीर बहुत खुजलाता है , खुजली
प्राकृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
खाद्य, चुग्गा
उदाहरण
. वाका चेज ऊजला, वाका खाज निषेद । जन दरिया कैसै बने, हंस बगुल के भेद ।
खाज के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएखाज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखाज से संबंधित मुहावरे
खाज के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खुजली
खाज के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खुजली
खाज के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खाज, खुजली, खारिश, एक ऐसा चर्म रोग जिसमें शरीर के अंगों को खुजलाने की तीव्र इच्छा होती है
खाज के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खुजली, त्वचा में खुजली होने का रोग, खरिस
संज्ञा, पुल्लिंग
- खाने की वस्तु, चावल, तिल, गोला-गरी को गुड़ या मिसरी के साथ मिलाकर बनाया गया चबैना, एक मिष्ठान्न
खाज के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खुजली, चर्मरोग
Noun, Masculine
- the itch, skin disease, eczema, mange.
खाज के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खुजली, एक चर्म रोग जिसमें शरीर पर छोटी फु सिया और खुजली होती हैं
खाज के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
खजुली की बीमारी
उदाहरण
. यों यह योग देत हरि हमकौं, कोढ़ मिल ज्यों खाज ।
खाज के मालवी अर्थ
विशेषण
- खुजली, चर्म रोग
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा